झारखंड में इंडिया गठबंधन की शानदार विजय पर राहुल गांधी यूथ ब्रिगेड में जश्न का माहौल

लखनऊ। राजधानी के ऐतिहासिक छोटे साहब ,आलम रोड, बुनियाद बाग पर वायनाड से श्रीमती प्रियंका गांधी की बंपर जीत एवं झारखंड में इंडिया गठबंधन की शानदार विजय पर अखिल भारतीय राहुल गांधी यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मेहदी हसन (बबलू )के नेतृत्व में लोगों को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई ,
डॉ मेहदी हसन (बबलू) ने कहा कि यह जीत देश की एकता अखंडता को मजबूत करेगी । झारखंड में ऐतिहासिक जीत और वायनाड से श्रीमती प्रियंका गांधी जी की जीत आने वाले वक्त में देश की दशा और दिशा तय करेगी ।

Celebratory atmosphere in Rahul Gandhi Youth Brigade on the spectacular victory of India Alliance in Jharkhand.


इस जीत में लोगों का विश्वास नजर आता है और लोग यही चाहते हैं कि हम सब मिलजुल कर रहे और देश को आगे बढ़ाएं । यह जीत श्री राहुल गांधी जी को एवं इंडिया गठबंधन को समर्पित है । इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष हसन अब्बास , मोहम्मद अलीम,राजू भाई , एजाज हुसैन , धनीराम ,प्रदेश अध्यक्ष श्री अजमतउल्लाह , परवेज हुसैन , रमेश श्रीवास्तव शानू, शेर सिंह , शाजू व अन्य ब्रिगेड के पदाधिकारी एवं क्षेत्र के संभ्रांत लोग उपस्थित थे।

जमाल मिर्जा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *