बस्ती में में हुई मानवता शर्मसार: छात्र को नग्न कर पीटा थूक चटवा-कर किया पेशाब, मासूम ने किया सुसाइड

बस्ती। यूपी के जनपद बस्ती में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां कप्तानगंज में दबंगों ने बर्थडे पार्टी में बुलाकर एक दलित लड़के की बेरहमी से पिटाई कर दी। दबंग यहीं नहीं रूके उसके कपड़े उतारवा कर और थूक चटाकर पेशाब पिलाया की बात भी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद छात्र सदमे में आ गया और उसने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

वहीं पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक छात्र के परिजनों का आरोह है कि शव लेकर वे थाने गए थे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। लेकिन अधिकारी अनदेखी करते रहे। इसके बाद वे बेटे का शव लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे जिसके बाद दबंग आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

छात्र के साथ की गई हैवानियत

छात्र के परिजनों ने बताया कि दरिंदगी की घटना के बाद वह सदमे में था। और बीते सोमवार को फंदे से लटक कर उसने जान दे दी। आरोपी जब उसके साथ बर्बरता कर रहे थे तो उन्होंने इसका वीडियो भी बनाया था। जब बेटे ने वीडियो डिलीट करने को कहा तो उन्होंने शर्त रखी कि उसे थूक चाटना होगा।

इनकी हुई गिरफ्तारी

किशोर के मामा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट,अपमानित करने और सुसाइड के लिए मजबूर करने सहित अन्य धाराओं में चार आरोपियों विनय कुमार, आकाश, सोनल और काजू प्रसाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

छात्र ननिहाल में रहकर हाईस्कूल की पढ़ाई कर रहा था

मृतक छात्र संतकबीरनगर जिले के बेलहर कला का रहने वाला था। और बस्ती के कप्तानगंज में ननिहाल था। और वह 10वीं का छात्र था। परिवार का आरोप है कि आरोपियों ने बीते 20 दिसंबर की रात को बर्थडे पार्टी के बहाने बुलाया और उसके साथ बर्बरता की। आरोप है कि उन्होंने थाने में जाकर शिकायत की। लेकिन पुलिस ने आरोपियों को तो पकड़ा, लेकिन कुछ ही देर बाद शाम को सभी को छोड़ दिया।

एसएचओ के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश

सीओ प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि किशोर के मामा ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं बस्ती के एसपी कृष्ण गोपाल चौधरी ने बताया कि सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में कप्तानगंज के प्रभारी एसएचओ के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया गया है। और उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

वहीं मामले को लेकर कप्तानगंज थाना प्रभारी निरीक्षक जयदेव कुमार दुबे ने जीन्यूज हंट को बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों को न्यायलय ने 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *