पटियाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में CHO की अभद्रता: सरकारी दस्तावेज फाड़ने और धमकी देने का आरोप
रिपोर्ट: अमित प्रताप सिह
कासगंज
कासगंज। कासगंज के पटियाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी ने शुक्रवार शाम CHO पर गाली-गलौज और सरकारी दस्तावेज फाड़ने का गंभीर आरोप लगाया है। डॉक्टर शिवा शरीफ तिवारी ने थाना पुलिस को तहरीर देकर कहा कि जब वह अपने कार्यालय में सरकारी कामकाज कर रही थीं, तब आयुष्मान आरोग्य मंदिर देवरिया पर तैनात CHO वहां आईं।
लापरवाही सुधारने की कोशिश में बढ़ी विवाद की स्थिति
पटियाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी ने CHO से विभागीय कामकाज और अधिकारियों के दिशा-निर्देशों के बारे में बातचीत की और लापरवाही को लेकर स्पष्टीकरण मांगा, लेकिन इसी दौरान CHO ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया और उनके सामने रखे सरकारी दस्तावेजों को फाड़ दिया।
उच्च अधिकारियों को भी किया अपशब्दों से संबोधित
डॉक्टर शिवा शरीफ तिवारी ने बताया कि CHO ने कर्मचारियों के सामने मरने की धमकी दी और उच्च अधिकारियों के प्रति भी गालियां दीं। इसके बाद वह जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चली गईं।
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
इस मामले को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी ने पटियाली थाना पुलिस में तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने मामले में अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।