आजमगढ़ में सीएम डैशबोर्ड और निर्माण कार्यों पर बैठक: डीएम ने अफसरों को दिए कड़े निर्देश

0
a775080a-b319-4375-b785-aaed6bd30d81

रिपोर्ट: राकेश वर्मा
आजमगढ़

आजमगढ़। डीएम नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख से अधिक के निर्माण कार्यों और सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को समयबद्ध तरीके से निर्माण कार्यों की निगरानी और सीएम डैशबोर्ड पर पोर्टल अपडेट करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यदायी संस्थाओं को नोडल अधिकारियों द्वारा दी गई रिपोर्ट का सत्यापन कराकर परियोजनाओं को समय पर पूरा किया जाए। यदि कोई समस्या उत्पन्न होती है, तो उसे तुरंत सूचित किया जाए।

सीएम डैशबोर्ड पर प्रगति की समीक्षा

कस्तूरबा गांधी विद्यालय तहबरपुर और बिलरियागंज में भूमि की कमी के कारण कार्यों में रुकावट पर जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को संबंधित उप जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर भूमि उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डीएम ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि एक करोड़ रुपये या उससे अधिक की परियोजनाओं को सीएम डैशबोर्ड पर समय पर अपलोड किया जाए, जिसमें भौतिक और वित्तीय प्रगति भी शामिल हो। इसके अलावा, भूमि विवाद या उपलब्धता संबंधी समस्याओं की जानकारी दी जाए, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके।

ग्रेडिंग में सुधार के लिए कड़े निर्देश

डीएम ने परियोजनाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए ग्रेड ए प्लस प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि यदि ग्रेड में गिरावट आई, तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। जल जीवन मिशन (ग्रामीण) की प्रगति में तेजी लाने के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके अलावा, एसएचजी समूहों को ऋण प्रदान करने के लिए डीसीएनआरएलएम से रैंकिंग सुधारने की बात की।

30 जनवरी तक फीडिंग अपडेट करना अनिवार्य

जिलाधिकारी ने समाज कल्याण और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की रैंकिंग में सुधार लाने के निर्देश दिए और छात्रवृत्ति के वितरण में शीघ्रता बरतने की बात कही। तो वहीं सभी विभागों को 30 जनवरी तक सीएम डैशबोर्ड पर फीडिंग अपडेट करने का निर्देश दिया गया, ताकि राज्य सरकार की योजनाओं की गुणवत्ता और प्रगति सुनिश्चित की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *