CMO कार्यालय ने नर्सिंग होम से एफिडेविट लेकर किया नवीनीकरण सरकारी अस्पताल भी ….?

फर्रुखाबाद | मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में नर्सिंग होम पंजिकरण से जुड़ा एक बड़ा बड़ा मामला सामने आया है, जिसमे सौ से अधिक निजी नर्सिंग होम जनपद में बिना फायर ब्रिगेड की एनओसी के ही संचालित हो रहे हैं ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है ,पड़ताल करने पर पता चला कि माधव मैक्स, कटियार हॉस्पिटल सहित 140 निजी नर्सिंग होम संचालकों को सी.एफ.ओ फायर ब्रिगेड द्वारा नोटिस भेजा गया है इससे सरकारी अस्पतालों की सुरक्षा पर कोई क्या टिप्पड़ी कर सकता है | जहां विना फायर बिग्रेड एनओसी के निजी नर्सिंग होम को रजिस्ट्रेशन सीएमओ जारी कर रहे है वही ये बात भी उजागर हुई है की नर्सिंग होम मालिको से स्वास्थ्य विभाग फायर एनओसी के नाम पर निजी नर्सिंग होम से एफिडेविट ले कर उनके निजी नर्सिंग होम का नवीनीकरण कर दिया गया है |

noc,फायर

अब शायद शासन द्वारा आये निर्देशों के बाद फायर विब्भाग भी जागा है और उसने आनन् फानन में नोटिस भेज कर निजी नर्सिंग होम संचालकों की नीद उड़ा दी है साथ ही स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर कर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की पोल खोल रही है ,बगैर फायर बिग्रेड एनओसी के निजी नर्सिंग होम के लाइसेंसो का नवीनीकरण कर स्वास्थ्य विभाग व निजी नर्सिंग होम संचालक आम जनमानस की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं जिले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से कभी भी बड़ा हादसा से हो सकता है।अब बात करें जिले के  डॉ. राममनोहर लोहिया महिला अस्पताल का एस.एन.सी.यू और पुरुष अस्पताल के एन.आर.सी वार्ड खतरनाक हैं। दोनों वार्ड में 20-20 बच्चे तक भर्ती होते हैं। यहां न तो आग बुझाने के पर्याप्त साधन हैं और न ही स्मॉक अलार्म व स्मॉक डिटेक्टर हादसे की स्थिति में धुआं तक निकलने की व्यवस्था नहीं है। हद तो यह है कि दोनों ही वार्डों में अंदर जाने और बाहर निकलने के लिए चार फीट का एक ही गेट है।झांसी के मेडिकल कालेज के एस.एन.सी.यू वार्ड में हुए अग्निकांड के बाद भी लोहिया अस्पताल के जिम्मेदार नहीं चेत रहे हैं।

वही कमालगंज सीएससी में फायर उपकरण में पानी नहीं मिला और बालू और पानी भरी बाल्टी भी नहीं लगी मिली । ऐसे में आग लगने की स्थिति में हालात क्या होंगे, सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। जब सीएमओ अवनींद्र कुमार से बात की गई कि बिना फायर ब्रिगेड की एनओसी के निजी नर्सिंग होम संचालित हो रहे सीएमओ बोले ऐसे नर्सिंग होम संचालको के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी ,बिना एनओसी के संचालित होने वाले निजी नर्सिंग होम को तुरंत बंद करा दिया जाएगा।

फर्रुखाबाद से अमित औदीच्य की रिपोर्ट…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *