कासगंज में दबंगों ने ग्रामीण की जमीन पर किया अवैध कब्जा: पीड़ित ने डीजीपी से लगाई गुहार
कासगंज। यूपी के जनपद कासगंज में दबंगई के दम पर दबंगों ने ग्रामीण की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है। मामले को लेकर पीड़ित ने डीजीपी लखनऊ से की शिकायत जिला कासगंज के थाना सिकंदरपुर वैश्य के क्षेत्र के गांवलालूपुर के निवासी कैलाश चंद पुत्र लालाराम ने लखनऊ पहुंचकर एक शिकायती प्रार्थना पत्र डीजीपी को दिया है।
पीड़ित ने आरोपफूल सिंह डालचंद पुत्र राम प्रसाद राम पुत्र महाराज सिंह निवासी ग्राम रसूलपुर थाना सिकंदरपुर बैश्य जिला कासगंज में दबंगई के बल पर उनकी जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है। विगत दिनो पूर्व खेत में खड़ी गेहूं की फसल नष्ट करके अवैध निर्माण कर लिया है।
पीड़ित द्वारा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कई वार शिकायत की गई। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद पीड़ित हताश होकर लखनऊ पहुंचकर डीजीपी से न्याय की गुहार लगाई है।