डी. गुकेश को विश्व शतरंज चैंपियन बनने पर भारतीय समुदाय द्वारा सम्मानित किया गया। आपको बता दें कि महज वह 18 साल में इस खेल के इतिहास में सबसे कम उम्र के खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। डी. गुकेश ने गुरुवार को सिंगापुर में चीन के डिंग को हराकर विश्व किताब जीता है।
बता दें कि डी गुकेश 14 बाजियों के महामुकाबले को 7.5 6.5 से अपना नाम रोशन किया है। वहीं भारतीय उच्च आयोग द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में उच्चायुक्त डॉ शिल्पक अम्बूले के नेतृत्व में भारतीय समुदाय के लगभग 150 सदस्यों ने उनका जोर शोर से अभिवादन किया।इस विशेष मौके पर अम्बुले ने कहा कि गणेश की जीत से हम सब को उन पर गर्व है। तो वहीं इस खास अवसर पर डी गुकेश ने प्रवासी भारतीयों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई।