Aaj Ka Panchang 2024: रक्षाबंधन पर सावन सोमवार-श्रावण पूर्णिमा का संयोग, बने 3 शुभ योग, जानें मुहूर्त, भद्रा काल, दिशाशूल
aaj ka panchang 19 august 2024: सोमवार को रक्षाबंधन का त्योहार है. उस दिन सावन सोमवार व्रत और श्रावण पूर्णिमा भी है. रक्षाबंधन पर सावन शुक्ल पूर्णिमा तिथि, श्रवण नक्षत्र, शोभन योग, विष्टि करण, मकर राशि का चंद्रमा है. वैदिक पंचांग से जानते हैं रक्षाबंधन का मुहूर्त, भद्रा समय, शुभ योग, सूर्योदय, चंद्रोदय, राहुकाल, दिशाशूल आदि के बारे में.
आज का पंचांग 19 अगस्त 2024: सोमवार को रक्षाबंधन का त्योहार है. उस दिन सावन सोमवार व्रत और श्रावण पूर्णिमा भी साथ है. रक्षाबंधन पर सावन शुक्ल पूर्णिमा तिथि, श्रवण नक्षत्र, शोभन योग, विष्टि करण, पूर्व का दिशाशूल, सोमवार दिन और मकर राशि का चंद्रमा है. रक्षाबंधन के अवसर पर 3 शुभ योग बन रहे हैं. शोभन योग, रवि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग से राखी का त्योहार और विशेष बन गया है. हालांकि इस बार सुबह में ही भद्रा का साया है, जिसके कारण रक्षाबंधन का त्योहार दोपहर से मनाया जाएगा. बहनें दोपहर से ही राखी बांध सकेंगी. रक्षाबंधन के समय शोभन योग पूरे दिन रहेगा. रक्षाबंधन पर श्रावण पूर्णिमा व्रत और स्नान-दान का भी मौका है. इसके अलावा सावन का अंतिम सोमवार व्रत भी.
श्रावण पूर्णिमा के मौके पर स्नान करें और उसके बाद अपनी क्षमता के अनुसार दान दें. सुबह में सत्यनारायण भगवान की कथा का आयोजन करें. सावन सोमवार व्रत पर शिव जी की विशेष पूजा करें. उनका जलाभिषेक करें. पूजा पाठ में भद्रा को नहीं मानते हैं. रात के समय में चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद श्रावण पूर्णिमा व्रत का पारण कर सकते हैं. श्रावण पूर्णिमा के साथ ही सावन माह का समापन हो जाएगा. इस सावन के अंतिम सोमवार पर आप चाहें तो रुद्राभिषेक भी करा सकते हैं.
यदि आपकी कुंडली में चंद्र दोष है तो आप चंद्रमा की पूजा करें. शिव आराधना से भी चंद्र दोष दूर हो जाएगा. पूजा पाठ के बाद सफेद कपड़ा, दूध, चावल, दही, चांदी, खीर आदि का दान कर सकते हैं. वैदिक पंचांग से जानते हैं रक्षाबंधन का मुहूर्त, भद्रा समय, शुभ योग, सूर्योदय, चंद्रोदय, राहुकाल, दिशाशूल आदि के बारे में.
आज का पंचांग, 19 अगस्त 2024
आज की तिथि- पूर्णिमा – 11:55 पी एम तक, फिर भाद्रपद कृष्ण प्रतिपदाआज का नक्षत्र- श्रवण – 08:10 ए एम तक, उसके बाद धनिष्ठा – 05:45 ए एम, 20 अगस्त आज का करण- विष्टि – 01:32 पी एम तक, बव – 11:55 पी एम तक, फिर बालवआज का योग- शोभन – 12:47 ए एम, 20 अगस्त तकआज का पक्ष- शुक्लआज का दिन- सोमवारचंद्र राशि- मकर 07:00 पी एम तक, फिर कुंभ
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 05:51 ए एमसूर्यास्त- 06:56 पी एमचन्द्रोदय- 06:56 पी एमचन्द्रास्त- चन्द्रास्त नहीं
रक्षाबंधन 2024 मुहूर्त और योग
ब्रह्म मुहूर्त: 04:25 ए एम से 05:09 ए एमअभिजीत मुहूर्त: 11:58 ए एम से 12:51 पी एमराखी बांधने का समय: दोपहर 1 बजकर 32 मिनट से रात 9 बजकर 8 मिनट तक
सर्वार्थ सिद्धि योग: 05:53 ए एम से 08:10 ए एमरवि योग: 05:53 ए एम से 08:10 ए एम
अशुभ समय
राहुकाल- 07:31 ए एम से 09:08 ए एमगुलिक काल- 02:02 पी एम से 03:40 पी एमभद्रा- 05:53 ए एम से 01:32 पी एमभद्रा का वास- पाताल में, 01:32 पी एम तकदिशाशूल- पूर्व
रुद्राभिषेक के लिए शिववास
श्मशान में – 11:55 पी एम तक, उसके बाद गौरी के साथ