तारीख पर तारीख और न्याय न मिलने पर महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास, कलेक्ट्रेट में मचा हड़कंप

शाहजहांपुर। यूपी के जनपद शाहजहांपुर में एसडीएम कोर्ट में न्याय की उम्मीद में भटक रही एक महिला ने एसडीएम कोर्ट के सामने पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने की कोशिश की। घटना के बाद कलेक्ट्रेट में अफरा-तफरी मच गई। बता दें कि महिला अपनी बहन के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंची और न्याय न मिलने से नाराज होकर खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया।

पुलिस की मुश्तैदी ने बचाई जान

पुलिस ने समय रहते महिला को पकड़ लिया वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था। महिला का आरोप है कि उसके पिता की मौत के बाद उसके परिवार के लोग उसकी जमीन पर कब्जा कर चुके हैं और एसडीएम कार्यालय से उसे लगातार तारीखें मिल रही हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा।

डीएम ने जांच के दिए आदेश

वहीं इस मामले को लेकर जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। और एसडीएम कोर्ट को जमीन विवाद का त्वरित निस्तारण करने का निर्देश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *