जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का सफल आयोजन
अमित प्रताप सिंह
कासगंज । गणेश इंटर कॉलेज में जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, उत्तर प्रदेश की योजनांतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में 220 बाल वैज्ञानिकों ने 156 विज्ञान मॉडलों की प्रस्तुति दी। इस प्रतियोगिता का आयोजन जिला विज्ञान क्लब द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी, कार्यक्रम अध्यक्ष जिलाधिकारी मेधा रूपम, विधायक सदर देवेंद्र राजपूत, और सीडीओ सचिन ने फीता काटकर तथा मां सरस्वती की पूजा कर किया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. जयंती कुमार गुप्ता और प्रधानाचार्य एच.पी.एन दुबे ने अतिथियों का बुके, माला, शॉल और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत विज्ञान मॉडलों की सराहना की, जिनमें स्मार्ट हैंडीकैप चेयर, आर्मर ड्रोन, रिन्यूएबल सोलर एनर्जी, हाइड्रो पावर प्लांट, मॉडिफाइड रेलवे क्रॉसिंग गेट, बायो एनर्जी, और मल्टीपरपज रोबोटिक व्हीकल जैसे मॉडल शामिल थे।
उन्होंने कहा कि जिला विज्ञान क्लब विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने और विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
जिलाधिकारी मेधा रूपम ने विज्ञान प्रदर्शनी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आवश्यकता और वैज्ञानिक सोच के मेल से ही नए आविष्कार जन्म लेते हैं। विज्ञान प्रदर्शनी से नए विचार और नवाचार सामने आते हैं, जिन्हें अन्य लोगों के साथ साझा किया जा सकता है। अच्छे मॉडलों को क्रियाशील मशीनों में परिवर्तित कर जनहित में उपयोग किया जा सकता है।
विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का अवलोकन किया और विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक पांडेय और राजबहादुर ने किया।
ये लोग रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में एसडीएम सदर न्यायिक कोमल पंवार, एसडीएम अनेग सिंह, भाजपा जिला महामंत्री नीरज शर्मा, कैप्टन आलोक दुबे, प्रधानाचार्य एच.पी.एन दुबे, दीपराज माहेश्वरी, सुधीर मिश्रा, डॉ. बीपी मौर्या, डॉ. पूजा, मदन चंद्र राजपूत, आशीष वर्मा, विमल कुमार सिंह, दुर्वेश कुमार, अनुज माहेश्वरी, अजय माहेश्वरी सहित कई विज्ञान शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।