फर्रुखाबाद जनपद के डॉ राममनोहर लोहिया महिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे डीएम वीके सिंह ने अस्पताल में कई खामियां पाई। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में कार्यरत 2 संविदा डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के आदेश दिए और दोनों का वेतन रोकने का निर्देश दिया।
सीएमओ को दिया वेतन रोकने का आदेश
इस दौरान डीएम ने अस्पताल के सीएमओ को निर्देशित किया कि वे संविदा डॉक्टरों खुशबू और शिवम का वेतन तत्काल प्रभाव से रोक दें। इसके साथ ही दोनों डॉक्टरों से अस्पताल में मिलने वाली खामियों के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया है।
डीएम ने लगाई फटकार
डीएम ने अस्पताल की सीएमएस महिला कैलाश को भी जमकर फटकार लगाई। निरीक्षण के दौरान डीएम ने पाया कि अस्पताल में आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं की कमी थी और कुछ प्रक्रियाएं ठीक से नहीं चल रही थीं। वहीं एनआरसी बार्ड में भर्ती 14 कुपोषित बच्चों के स्वस्थ होने पर जिला अधिकारी ने फल वस्त्र देकर प्रोत्साहित किया।