DM ने अध्यापकों के साथ विकास भवन में आयोजित की कार्यशाला: शिक्षा के सुधार पर दिया जोर
कासगंज। कासगंज के विकास भवन सभागार में डीएम मेधा रूपम ने क्षेत्र के अध्यापकों के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला में बड़ी संख्या में अध्यापक शामिल हुए और शिक्षा के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।
बच्चों की शिक्षा में ईमानदारी की अपील
कार्यशाला के दौरान जिलाधिकारी ने निपुण भारत योजना के तहत किए गए अच्छे कार्यों की सराहना की और अध्यापकों से अपील की कि वे बच्चों को पूरी ईमानदारी से शिक्षा दें। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों के नामांकन को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए, और यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी नामांकन वास्तविक हों।
समय का पालन और कक्षों में अनुशासन पर विशेष ध्यान देने की सलाह
कासगंज डीएम मेधा रूपम ने अध्यापकों से अपील की कि वे स्कूल में 30 मिनट पहले पहुंचें और समय का सख्ती से पालन करें। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि अध्यापकों का टाइम टेबल प्रधानाचार्य के कक्ष में और बच्चों का टाइम टेबल उनके कक्ष में अवश्य लगाया जाना चाहिए।
शिक्षकों की भाषा को बच्चों के प्रति मधुर और व्यवहार को अनुशासित बनाए रखें
डीएम मेधा रूपम ने कहा कि अध्यापकों की भाषा बच्चों के प्रति हमेशा मधुर होनी चाहिए और कक्षों में तंबाकू, धूम्रपान, मोबाइल आदि का प्रयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित होना चाहिए। ताकि शिक्षा का माहौल स्वस्थ और अनुशासित रहे।