कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में योजनाओं की समीक्षा बैठक: अफसरों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश
लखनऊ। सरकार की मंशानुरूप और मुख्य सचिव के निर्देशन में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयुक्त सभागार में मण्डलीय विकास और राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने की। इस बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन श्री राधेश्याम, संयुक्त विकास आयुक्त श्री के.के. सिंह, मंडल के समस्त जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और अन्य संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जनसामान्य को लाभ पहुंचाने के लिए प्राथमिकता से कार्य किए जाएं। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने विभागीय कार्यों को बिना शिथिलता के समय पर पूरा करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिल सके।
मंडलायुक्त ने प्री-स्कूल किट के वितरण की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्री-स्कूल किट की आपूर्ति 15 दिनों के भीतर सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सखी निवास के अंतर्गत लखनऊ में श्रमजीवी महिला छात्रावास हेतु भूमि चिन्हांकन का कार्य शीघ्र पूरा करने की भी बात की। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना की समीक्षा करते हुए डॉ. जैकब ने कहा कि इस योजना के तहत लखनऊ में 3500 लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलाना है। उन्होंने अधिकारियों को इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया।
बैठक में गौ आश्रय स्थलों पर ठंड से बचाव के लिए उचित प्रबंध करने की बात भी की गई। मंडलायुक्त ने गौ वंश के लिए त्रिपाल, आलाव, और जूट के बोरे जैसी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा, उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के नवीन सर्वे को शीघ्र पूरा करने और प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत अधिकतम ऋण स्वीकृति की प्रक्रिया को तेज करने के लिए अधिकारियों को आदेश दिए। मंडलायुक्त ने अंत में गौशालाओं में सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात भी की और नियमित निरीक्षण करने की आवश्यकता जताई।