निषाद पार्टी की संवैधानिक आधिकारिक यात्रा का गोंडा में भव्य स्वागत: मछुआ समाज के युवाओं को मिलेंगे उनके संवैधानिक अधिकार: डॉ. निषाद

0
a3977360-d626-493a-8146-77cbac7088f4

लखनऊ। सोमवार को निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल निषाद पार्टी के तत्वावधान में संवैधानिक आधिकारिक यात्रा जनपद गोंडा पहुंची, जहां पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद के नेतृत्व में यात्रा का भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान डॉ. संजय निषाद ने यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि मछुआ समाज के संवैधानिक, आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक सुरक्षा के लिए आरक्षण का मुद्दा उठाने के लिए 30 नवंबर 2024 को यात्रा का शुभारंभ सहारनपुर से हुआ था। यात्रा का उद्देश्य मछुआ समाज की सभी उपजातियों को एकजुट करना और निषाद पार्टी द्वारा आरक्षण के मुद्दे पर उठाए गए कदमों को समाज के सामने रखना है।

युवाओं में आरक्षण के लिए संघर्ष की भावना, जनपद गोंडा में जोश

प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने कहा कि गोंडा में युवाओं का जोश यह साबित करता है कि मछुआ समाज अब आरक्षण से नीचे कुछ भी मंज़ूर नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि जिस ओर जवानी चलती है, उस ओर जमाना चलता है। और यह नारा गोंडा के युवाओं के उत्साह को दर्शाता है। उन्होंने युवाओं को यह विश्वास दिलाया कि जब मछुआ समाज के युवाओं को उनके संवैधानिक अधिकार मिलेंगे, तभी असल सत्ता सुख हासिल होगा। उन्होंने कहा कि सत्ता का सुख असल मायनों में तब मिलेगा जब समाज का उत्थान होगा और मछुआ समाज के युवाओं की दशा सुधरेगी।

बहराइच से गोंडा तक का विकास, मंत्री बनने के बाद के प्रयास

कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने कहा कि मंत्री बनने के बाद, भले ही वह गोंडा कम आए हों, लेकिन देवीपाटन मंडल के प्रभारी मंत्री के रूप में उन्होंने बहराइच में मछुआ समाज के विकास के लिए कार्य किए हैं और जनपद गोंडा में भी मछुआ समाज को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर बाबू राम निषाद, राजीत राम निषाद, दुर्गा प्रसाद निषाद, रामानन्द निषाद सहित अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *