कमिश्नर ने लखनऊ के चौराहों का किया औचक निरीक्षण: यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए दिए दिशा-निर्देश

लखनऊ। शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने आज लखनऊ के विभिन्न प्रमुख चौराहों का अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम चौराहा, अटल चौराहा (जानकीपुरम) इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा और अटल चौक (हजरतगंज) का दौरा किया और वहाँ चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया।

अवैध अतिक्रमण हटाने और ग्रीनरी बढ़ाने के निर्देश

निरीक्षण के दौरान कमिश्नर डॉ रोशन जैकब ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे चौराहों पर अवैध अतिक्रमण हटाएं और आयरलैंड में ग्रीनरी का काम बढ़ाएं। इसके साथ ही उन्होंने चौराहों पर लगे अवैध एलईडी व होल्डिंग बैनरों को तुरंत हटाने की भी सख्त हिदायत दी। उनका उद्देश्य ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू और सुरक्षित बनाना है।

एलडीए द्वारा चौराहों के सुदृणीकरण के लिए टेंडर जारी

मंडलायुक्त ने आगे बताया कि डालीगंज चौराहा, आईटी चौराहा, लोकबंधु चौराहा, हनीमैन चौराहा, समता मूलक और 1090 चौराहों के सुदृणीकरण और ब्लैक टॉप बढ़ोतरी के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण ने टेंडर जारी किया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बिना किसी विलंब के इन कार्यों को तत्काल शुरू करने का निर्देश दिया। इस निरीक्षण के दौरान एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार और अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *