उस्मानपुर में सामुदायिक केन्द्र का निर्माण शुरु: विधायक डा. नीरज बोरा ने किया शिलान्यास
लखनऊ। उत्तर क्षेत्र से विधायक डा. नीरज बोरा ने रविवार को महाकवि जयशंकर प्रसाद वार्ड अंतर्गत पुरनिया के उस्मानपुर बस्ती में विधानमंडल क्षेत्र विकास निधि से बनने वाले सामुदायिक केन्द्र का शिलान्यास किया। इस केन्द्र के बनने से क्षेत्रवासियों को पारिवारिक और सामाजिक आयोजन करने में सुविधा होगी।
उत्तरी विधायक डा. नीरज बोरा ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि सामुदायिक केंद्र का निर्माण अतिशीघ्र पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि अन्य क्षेत्रों में भी सामुदायिक केंद्र बनने का काम शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि लखनऊ उत्तर क्षेत्र में मुख्य मार्गों की मरम्मत और विभिन्न मोहल्लों की सड़क बनाने का कार्य चल रहा है। आने वाले समय में बाकी बचे कार्य भी प्राथमिकता के आधार पर कराये जायेंगे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्वसमावेशी विकास का लक्ष्य बनाया है और हर क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हो रहे हैं। युवाओं को रोजगार देने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत पांच लाख का ऋण बिना गारंटी और बिना ब्याज दिया जा रहा है। कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त हुई है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के मार्गदर्शन में लखनऊ विश्वस्तरीय शहर बन रहा है।
इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण लोधी, भाजपा उत्तर मण्डल द्वितीय के अध्यक्ष चन्द्रशेखर गुप्ता, महाकवि जयशंकर प्रसाद वार्ड के पार्षद स्वदेश सिंह, अवधेश सिंह, सूर्य प्रसाद लोधी, हरिओम लोधी, राधेलाल लोधी, मनोज लोधी, तेजपाल, सज्जन अवस्थी, देशदीपक सिंह राठौर रिक्की, सतीश अग्रवाल, अमिताभ बघेल सहित कार्यकर्ता तथा क्षेत्र के अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।