स्वतंत्रता दिवस पर बीडीआरडी पब्लिक स्कूल के बच्चों की प्रस्तुतियों ने मोहा मन…! https://youtu.be/hmS6kgfnxrs?si=QKwoEugE8lQ5zofe
पार्ट – 2 वीडियो के लिए यूट्यूब पर @Gnewshunt यूट्यूब चैनल पर जाएं।
फर्रुखाबाद – कमालगंज कस्बे के बीडीआरडी पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुतियों से बच्चों ने मन मोह लिया। सांकृतिक प्रस्तुतियों की शुरुआत वन्देमातरम वंदेमातरम पर छात्राओं की सामूहिक प्रस्तुति से हुई। ओ देश मेरे तेरी शान पे सदके की प्रस्तुति पर पूरा पांडाल झूम उठा। देश मेरा रंगीला रंगीला, मां तुझे सलाम, जय हो, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, ऐसा देश है मेरा – की प्रस्तुतियों में छात्र – छात्राओं ने अपनी प्रतिभा से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया । संचालन छात्रा रिया और अक्शा ने किया।
मुगल शासन काल की लघु नाटिका ने सभी को खूब लुभाया। इस कार्यक्रम द्वारा सामाजिक बुराइयों को दूर करने का संदेश भी दिया गया। शिक्षिका नीलोफर व अनुषी पंड्या ने रूपरेखा प्रस्तुत की, अनुराधा औदीच्य, आदित्य, हर्षा व्यास, सदन दुबे आदि भी कार्यक्रम में मौजूद थे। नितिन ने स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर उपस्थित छात्र -छात्राओं साहित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।