फर्रुखाबाद। दबंग ने खड़ी धान की फसल को खेत जोत कर किया नष्ट दबंग ने किसानों की पकी धान की फसल को जोतकर किया बर्बाद, दबंग ने कानूनगो और लेखपाल को बुलाकर चकरोड के नाम पर कराई पैमाइश, पैमाइश में कानूनगो व लेखपाल ने खेत मालिको व ग्राम प्रधान को नहीं दी सूचना। खेत मालिको व प्रधान की गैर मौजूदगी में दबंग ने चकरोड के नाम पर खेत जोत कर धान की पकी फसल को बर्बाद कर दिया जिसकी शिकायत पीड़ित किसानों ने एसडीम कायमगंज को प्रार्थना पत्र देकर दबंग व कानूनगो एवं लेखपाल के खिलाफ की है।
तहसील कायमगंज क्षेत्र के चंदुइया गांव का मामला।