फर्रुखाबाद ब्रेकिंग न्यूज
https://youtu.be/p7zbvGzYwSs?si=Nm4Aa-o5BpRsqiuc
थाना जहानगंज क्षेत्र के छिछौनापुर स्थित रानी अवंती बाई इंटर कॉलेज में प्रबंधक द्वारा दबंगई के बल पर छात्रों को टीसी और मार्कशीट नहीं देने का मामला प्रकाश में आया है। इस प्रकरण से विद्यार्थी काफी निराश है क्योंकि उन्हें किसी अन्य स्कूल में दाखिला लेने में असुविधा हो रही है। इस बात की शिकायत जब छात्रों ने जिला विद्यालय निरीक्षक से की तो इसकी जानकारी होने पर विद्यालय प्रबंधन ने गाली -गलौज करते हुए मार्कसीट और टीसी देने से इन्कार कर दिया। छात्रों का कहना है कि प्रबंधक राम सेवक ने कहा किसी भी अधिकारी से शिकायत कर लो कुछ भी नहीं होगा तुम लोगों को इसी स्कूल में ही पढ़ना पड़ेगा, और यदि नहीं पढ़ना चाहते तो प्रबंधन द्वारा तय की गई रकम ऑफिस में जमा कर दो और टीसी और मार्कशीट ले जाओ इस बात से छात्र अपने भविष्य को लेकर परेशान है।
खबर की पुष्टि करने के लिए कार्यालय से अधिकृत नंबर द्वारा 12:26 PM पर जब DIOS फर्रुखाबाद को जब फोन किया गया तो उन्होंने बाई एलेक्शन की व्यस्तता का हवाला देकर इस मामले पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया जब उनसे बार – बार पूछा गया कि आनिमितायें पाई जाए तो उसपर आपकी कार्यवाही होगी इस बात पर भी उन्होंने कोई जबाव नहीं दिया वहीं दूसरी तरफ विद्यालय के प्रबंधक राम सेवक जी 12:49 Pm पर उनके दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैं सहाब के सामने ही बैठा हू और बच्चे ही गलत कर रहे हैं, इन दोनों बातों में कहीं ना कहीं असमानतायें देखने को मिल रही एक तरफ जहां अधिकारी कोई ज़बाब देना नहीं चाहते वहीं दूसरी ओर विद्यालय प्रबंधक के साथ अपने ऑफिस मीटिंग कर रहें जिसकी पुष्टि प्रबंधक ने स्वंय की हैए इससे अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा है कि 14 बच्चे ग़लत है अथवा प्रबंधन एवं प्रशासन, ये सारी बातें तो ईमानदारी से जाँच के बाद ही पता चल सकता है।
फर्रुखाबाद से अमित औदिच्य की रिपोर्ट