फर्रूखाबाद। विधानसभा अमृतपुर ब्लाक मोहम्मदाबाद थाना नवाबगंज के ग्राम उखरा में लगभग 25 मकानों को बिना नोटिस दिए प्रशासन की बड़ी कार्यवाही द्वारा बुल्डोजर से ध्वस्त किया गया पीड़ित लोग अपना घर मकान छोड़कर खुले आसमान के नीचे आ गये है।
उक्त घटना का संज्ञान लेकर समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव व अमृतपुर विधान सभा प्रभारी डा. जितेन्द्र सिंह यादव सैंकड़ों पार्टी के पदाधिकारियों को साथ लेकर उखरा गांव पहुँचे जहां ध्वस्त हुए मकानों की जमीनी हकीकत को जाना और ग्रामीणों से बातचीत की डा. जितेन्द्र सिंह यादव द्वारा पीड़ित परिवारों में अनिल कुमार, रामकुमार, कृष्ण कुमार, बृह्मकिशोर, बबलू, विट्टन देवी, राम श्री मौर्या की आर्थिक मदद की गई ।
वहीं प्रवीणा पुत्री अनिल कुमार की पुत्री की शादी कराने की जिम्मेदारी ली व पीड़ित परिवारों के घर बनवाने हेतु हर सम्भव न्याय दिलाने एवं मदद करने का भरोसा दिलाया तथा खाना व बीमार लोगों के लिए दवा आदि कराने की जिम्मेदारी ली इस मौके पर पार्टी के सैकडों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह गौर , विधानसभा अध्यक्ष/जि.पं.स. उदय प्रताप सिंह भोला यादव, जिला महासचिव इलियास मंसूरी, सलोवा अध्यक्ष अनुराग यादव, जि. अ. व्यापार सभा रोमित सक्सेना, पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष अरविन्द कश्यप, अधिवक्ता सभा के अध्यक्ष, देवेन्द्र यादव आशीष शर्मा, बृजेश पाल, प्रदीप यादव टीटू, सुमित शाक्य, संजीव यादव एडवोकेट, सुभम राय हनी, वीरेन्द्र सिंह यादव, अमित कठेरिया, अमन वर्मा, विपिन कुमार, अरविन्द सिंह राजपूत, राहुल कुमार, राजेन्द्र सिंह, हर्ष यादव, धीरेन्द्र यादव, आशीष यादव, सचिन यादव रवी यादव, अभय यादव, अमन चतुर्वेदी, सोनू दिवाकर, मोहित यादव, चन्दन यादव, मित्रसेन यादव, ऋषि पाल यादव, छविराम सिंह, घनश्याम सिंह, अश्वनी यादव, सचिन यादव, हर्षित सिंह, राहुल यादव, धीरन्द्र यादव, अमित कठेरिया, मनोज यादव, अनूप यादव, गौरव यादव, आशीष यादव, आदि लोग मौजूद रहे।