फर्रुखाबाद में गिरवी बाइक और मोबाइल ना मिलने पर पीड़ित ने डीएम से लगाई गुहार, एसडीएम के चालक पर धमकी देने का आरोप
फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज तहसील के निवासी अभिषेक कुमार ने डीएम से शिकायत करते हुए आरोप लगाया उसने अपना गिरवी रखा मोबाइल (आईफोन 15) और मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर वापस नहीं किया जा रहा है। डीएम को दिए शिकायत में आरोप है कि 28 दिसंबर को अभिषेक कुमार ने संजीव कुमार और एसडीएम के चालक राकेश कुमार के साथ कुल 40 हजार रुपये गिरवी के तौर पर अपने सामान को रखा था।
पीड़ित का आरोप दी गई धमकी
डीएम को लिखे शिकायत में पीड़ित का आरोप है कि जब वह 2 जनवरी 2025 को पूरा पैसा लौटाने पहुंचा तो राकेश कुमार और संजीव कुमार ने उनका मोबाइल और बाइक लौटाने से मना कर दिया। इसके साथ ही राकेश कुमार ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धमकियां भी दीं। वायरल ऑडियो की पुष्टि Gnewshunt नहीं करता है।
जानमाल के खतरे को लेकर की डीएम से अपील
वहीं मामले को लेकर पीड़ित ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है कि उसका गिरवी रखा सामान (मोबाइल और मोटरसाइकिल) उन्हें शीघ्र लौटाया जाए। तो वहीं यदि उनके साथ कुछ भी अप्रिय घटित होता है, तो इसके लिए राकेश कुमार और संजीव कुमार जिम्मेदार होंगे।
डीएम से लगाई गुहार
अभिषेक कुमार ने जिलाधिकारी से निवेदन किया है कि वह उनकी शिकायत पर कार्रवाई करें और उनका मोबाइल व मोटरसाइकिल उन्हें वापस दिलवाने का आदेश दें। उन्होंने यह भी कहा कि वह राकेश कुमार और संजीव कुमार को 35,000 रुपये ब्याज सहित वापस करने के लिए तैयार हैं।