February 5, 2025

लखनऊ में FDI के विरोध में बीमा कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

0
0c7d939d-bd92-4c68-a527-ed70286724c0

लखनऊ। राजधानी में संयुक्त मोर्चे के तत्वाधान में सरकारी बीमा कर्मचारीयों के द्वारा एफडी आई को 74 प्रतिशत से बढ़ाकर 100 प्रतिशत करने के विरोध में ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड क्षेत्रीय कार्यालय हजरतगंज लखनऊ में दोपहर 2 बजे तक प्रदर्शन किया। जिसमें बीमा कर्मियों द्वारा एफडी 100 प्रतिशत लागू होने से क्या हानियां होगी यह बताया गया तऔर एफडीआई के विरोध के संघर्ष को बढ़ाने के लिए सांसदों से मिलकर ज्ञापन देकर लोकसभा में उठाने का भी प्रयत्न करने का निर्णय लिया गया।

इस मौके पर कामरेड जीएस सिंह ने बताया की वेज रिवीजन के मुद्दे से भटकाने के लिए एफडीआई को बढ़ाने का प्रस्ताव लाया गया है। जिससे बीमा कर्मचारी रिवीजन से ध्यान हटाकर एफडीआई को न बढ़ने के लिए संघर्षरत हो जाए।

प्रदर्शन में कॉमेडी अब्दुल नईम, संतोष कुमार अनिल वर्मा, निर्मल त्रिपाठी, भीम मौर्य, शिवेंद्र कुमार, रामदास, विमलेश कुमार, अमित शर्मा, रामआसरे, साजिद, इत्यादि सैकड़ो लोगों ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *