कबाड़ की दुकान में लगी आग: मौके पर पहुंची दमकल-कर्मियों ने आग पर पाया काबू

0
5976f154-28e5-4f28-8a37-ec21ec85c8b0

आजमगढ़। यूपी के जनपद आजमगढ़ में शहर कोतवाली के अंतर्गत बदरका पुलिस चौकी से 50 मी. की दूरी पर स्थित पिंटू उर्फ छोटू के कबाड़ की दुकान में रात को अज्ञात कारणों से आग लग गई। कबाड़े की दुकान से आग की भयंकर लपटे निकलने लगी जिसके चलते सारा सामान जलकर राख हो गया।

जिसके बाद पास पड़ोस के लोगों ने पहुंचकर बाल्टी से पानी फेंकना शुरू किया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। मोहल्ले के लोगों में आक्रोश रहा कि इतनी घनी आबादी वाले क्षेत्र में कबाड़ की दुकान खोलने की अनुमति किसने दी। इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही। हालांकि इस घटना के दौरान संजोग अच्छा रहा की आसपास के मकान का कोई नुकसान नहीं हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *