सहसवान रेंज में वन दरोगा की गाड़ी में मिला सियार का शव: वनकर्मियों पर पर साजिश का आरोप
नाजिर खान
बदायूं
बदायूं। यूपी के जनपद बदायूं के सहसवान रेंज में तैनात वन दरोगा विजय कुमार की गाड़ी से सियार का शव मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
विभाग के कर्मियों पर साजिश का आरोप
सहसवान रेंज के अधिकारी अशोक कुमार त्यागी ने इस घटना को विभाग के कर्मियों की साजिश करार देते हुए कहा कि सियार का शव जानबूझकर विजय कुमार की गाड़ी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि मामले की पूरी जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।
पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा पर भी सवाल उठाए गए
इस बीच पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा पर भी संदेह जताया गया है। वहीं, डीएफओ प्रदीप कुमार वर्मा मामले को लेकर कहा कि यह पूरी घटना साजिश के तहत की गई है। और जांच के बाद सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होंगे खुलासे
घटना की जांच के लिए तीन डॉक्टरों की एक टीम ने सियार का पोस्टमार्टम किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट सोमवार को आने के बाद यह स्पष्ट हो सकेगा कि घटना कब और कैसे घटी है।