ग्राम चहका में दो पक्षो के बीच जमकर हुई मारपीट लाठी डंडे से हुआ हमला, केस दर्ज
रिपोर्ट: अमित प्रताप सिंह
कासगंज
कासगंज। कासगंज जनपद के पटियाली थाना क्षेत्र के गांव चाय में एक गंभीर मारपीट की घटना सामने आई है। जहां इलाके के रहने वाले दलबीर पुत्र राम सिंह ने बताया कि सुबह उनके पिता घर के बाहर आग सेंक रहे थे। तभी गांव के दिनेश के पुत्र गंगाराम ने उनके पिता को गालियां देना शुरू कर दिया।
जब दलबीर के पिता ने इसका विरोध किया तो गंगाराम और उसके साथियों ने लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया। इस दौरान दलबीर की पत्नी और अन्य महिला भी बीच-बचाव करने आईं, उन पर भी हमला हुआ, जिससे तीनों को गंभीर चोटें आईं हैं।
पुलिस की कार्रवाई
पटियाली कोतवाली के एसएचओ राधेश्याम ने बताया कि विवाद सुनने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। इस घटना में एक पक्ष से रश्मि और राम सिंह घायल हुए हैं, जबकि दूसरे पक्ष से दिनेश का एक बालक भी घायल हुआ है। सभी घायलों को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा गया है। एक पक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।