लखनऊ। पर्यावरण को स्वच्छ और संरक्षित रखने को लेकर स्कूल के नन्हें मुन्ने बच्चों ने रैली निकाल कर लोगों को मन जीत लिया। इंदिरा नगर के ए ब्लाक स्थित ज्ञान कुंज मान्टेसरी स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक उत्सव मनाया जा रहा है। स्कूल की प्रधानाचार्या अदिला ख़ान ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी स्कूल का वार्षिक उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है।
आज पहले दिन हमारे लिये पर्यावरण कितना आवश्यक है और इसे कैसे सुरक्षित और संरक्षित करें, इस बात को नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा एक रैली के माध्यम से बताने का प्रयास किया गया। उन्होंने बताया कि पहले दिन स्कूल में खेल कूद की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि स्थानीय पार्षद सुरेन्द्र वाल्मीकि ने बच्चों को उनके श्रेष्ठ कार्यों के लिए प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस विशेष अवसर पर मुख्य रूप से स्कूल की शिक्षक एंव शिक्षिकाओं के अलावा विद्यालय के संस्थापक राशिदउल्ला ख़ान और मुश्तरी ख़ान मौजूद रही।