फर्रुखाबाद ब्रेकिंग | ग्राम पंचायत में कूड़ा दान बनवाने के लेकर अधिवक्ता और किसान यूनियन में छिड़ी जंग, भारतीय किसान यूनियन ने कोतवाली का घेराव कर खूब हंगामा किया एकिसान यूनियन के लोग मुकदमा दर्ज कराने के लिए कोतवाली में बैठे धरने पर बैठ गए | किसान यूनियन के कार्यकर्ता के गले में पड़ा गमछा छीन कर अधिवक्ता ने गाली गलौज की तथा जान धमकी से मारने की दी थीए घटना की सूचना पर पहुचे किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने मुकदमा दर्ज कराने के लिए कोतवाली का घेराव किया | किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने कोतवाली में जमकर हंगामा काटा हंगामा और कोतवाली के अंदर धरने पर बैठ गए |
ग्राम पंचायत कमालुद्दीनपुर में अधिवक्ता सुधांशु पाठक की पत्नी ग्राम प्रधान हैं प्रतिनिधि के तौर पर अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि भू-माफिया किसान यूनियन टिकैत गुट में शामिल हो गए हैं,अधिवक्ता ने साथी अधिवक्ताओं के साथ जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंप भू-माफिया किसान नेता अजय कटियार के विरुद्ध कार्यवाही मांग की कूड़े दान के विवाद को लेकर किसान यूनियन और अधिवक्ताओं में जंग छिड़ गई | सीओ सिटी ने किसान यूनियन के पदाधिकारियों को जांच कर कार्यवाही का भरोसा दिया सीओ सिटी के समझाने के बाद किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने कोतवाली के अंदर चल रहे धरने को समाप्त किया |