ब्यूरो रिपोर्ट
फर्रुखाबाद । अंतराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक प्रवीण तोगड़िया कल देर रात फर्रुखाबाद पहुंचे।
प्रवीण तोगड़िया बोले देश का हिंदू खतरे में है और उदाहरण देते हुए कहा कि संभल में पुलिस पर हमला, उत्तराखंड में पुलिस पर हमला हो रहा है।बंगाल में रोज हिंदू मारे जा रहे हैं तीन बच्चे पैदा करो जनसंख्या बढ़ाओ , उन्होंने बंगाल में हिंदुओ पर हो रहे अत्याचार को लेकर भारत सरकार के हस्तक्षेप बात भी दोहराई और कहा कि हिंदू जागो वरना मिट जाओगे।
उन्होंने कहा कि हिंदुओं का महाकुंभ आ रहा है यह देश का सबसे बड़ा मेला है, हज पर तो महज 1400 वर्षों से लोग जा रहे हैं जबकि हिंदू हजारों वर्ष से कुंभ मेले में जा रहे हैं। कुंभ में उन्होंने 30 हजार से अधिक लोगो के रहने खाने का इंतजाम किया है इस क्रम में वह यात्रा पर निकले हैं। तोगड़िया प्रयागराज में आने वाले हिंदुओ के महाकुंभ में हिंदुओं को एक जुट करने के लिए यह यात्रा कर रहे है।तमाम अन्य सवालों के जवाब उन्होंने बड़ी बेबाकी से दिए साथ ही अखिलेश यादव, शिवपाल और मायावती पर भी जमकर निशाना साधा।