प्रशिक्षु आईपीएस अंजलि विश्वकर्मा का पदोन्नति समारोह: पुलिस आयुक्त ने अंजलि की निष्ठा और प्रदर्शन की सराहना
कानपुर। पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर में एसीपी बाबूपुरवा साइबर क्राइम के पद पर कार्यरत प्रशिक्षु भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी अंजलि विश्वकर्मा को सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) से अपर पुलिस उपायुक्त (एडिशनल डीसीपी) के पद पर पदोन्नति प्राप्त हुई।
इस अवसर पर पुलिस आयुक्त द्वारा अपने कैम्प कार्यालय पर अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था के साथ पिपिंग सेरेमनी की गयी। इस दौरान अधिकारियों द्वारा अंजली विश्वकर्मा के कंधो पर अशोक स्तंभ का प्रतीक चिन्ह लगाया गया। वहीं इस दौरान पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने आईपीएस अधिकारी अंजलि विश्वकर्मा की प्रशिक्षण अवधि के दौरान उनकी निष्ठा और प्रदर्शन की सराहना की।
पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने विश्वास व्यक्त किया कि उनकी पदोन्नति उन्हें अपने कार्य में उच्चतम मानकों को बनाए रखने और पेशेवर उत्कृष्टता को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगी। अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) हरीश चंदर ने भी उनके समर्पण की प्रशंसा की।