लखनऊ। जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की उपस्थिति में लघु सिंचाई विभाग के 11 सहायक अभियंताओं का पदस्थापन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन राणाप्रताप मार्ग स्थित जल निगम ग्रामीण के कार्यालय में हुआ। इस अवसर पर जलशक्ति मंत्री ने अभियंताओं को निर्देश दिए कि वे अपने नए पदों पर कार्यभार ग्रहण करते हुए विभागीय योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करें ताकि अधिक से अधिक कृषकों को लाभ मिल सके।
मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि कृषक हमारे अन्नदाता हैं और उन्हें समय पर सिंचाई सुविधा मुहैया कराना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी कहा कि विभाग को कृषकों के विकास के लिए हर संभव कदम उठाने चाहिए। पदस्थापन कार्यक्रम में सहायक अभियंताओं के प्रमोशन के बाद रिक्त पदों पर तैनाती की गई।
कार्यक्रम में विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने अभियंताओं से आग्रह किया कि वे ईमानदारी से विभागीय कार्यों को पूरा करें और सुनिश्चित करें कि योजनाओं का लाभ सीधे कृषकों तक पहुंचे। उन्होंने भूजल स्तर में सुधार के लिए वर्षा जल संचयन और संरक्षण कार्यों की आवश्यकता पर भी बल दिया।
विशेष सचिव प्रभाष कुमार ने सरकार की योजनाओं के अनुदान को समय पर किसानों तक पहुंचाने की अहमियत को रेखांकित किया। इस दौरान उपस्थित सहायक अभियंताओं ने पारदर्शी प्रक्रिया के तहत पदस्थापन को लेकर खुशी जताई और अपनी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया।