ABVP खेलो भारत बालिका कबड्डी आयोजित: 6 टीमों ने किया प्रतिभाग

0
3a163002-167a-44c5-a660-c2ebba51050f

लखनऊ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खेलो भारत के सौजन्य नगर खेल कुंभ का शुभारम्भ सरस्वती और स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्परचन करके मुसाफिरखाना स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में जिला स्तरीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित हुआ।

इस मौके पर मुख्य अतिथि विवेक सिंह प्रभारी निरीक्षक मुसाफिरखाना कोतवाली नगर अध्यक्ष डॉ महेंद्र मिश्रा एवं प्रधानाचार्य उमाकांत मिश्रा एवम प्रांत संयोजक खेलो भारत शैलेन्द्र यादव की उपस्तिथि रही। जिसमें कुल 6 टीमों ने प्रतिभाग किया।

इस दौरान अहिल्याबाई होलिकर टीम ने लक्ष्मी बाई टीम को हराकर विजई हुई। जिसमें युवराज सिंह जिला संगठन मंत्री एवं सुबोध तिवारी आदित्य प्रताप सिंह मो अनस शिवम तिवारी मलिकार्जुन सिंह नीरज शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *