ओम झारखण्डेश्वरनाथ शिव मंदिर मरही पर कंबल वितरण के साथ खिचड़ी भोज का आयोजन

0
1c1dfd98-2899-46f9-a031-166c7641b703

बस्ती। महाकुंभ दर्शन और त्रिवेणी में स्नान को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष उत्सुकता है। रूधौली विकास खण्ड क्षेत्र के नरही निवासी समाजसेवी निरंजन उपाध्याय ने जिगिना ग्राम पंचायत के जरूरतमंदों में कम्बल वितरण करते हुए कहा कि उनके द्वारा बस से महाकुम्भ दर्शन के लिये इच्छुक लोगों को निशुल्क भेजा जायेगा।

खिचड़ी सहभोज के साथ कंबल वितरण किए गए

इस मौके पर ओम झारखण्डेश्वरनाथ शिव मंदिर मरही पर खिचड़ी सहभोज के साथ कडाके की ठंड से बचाव के लिये कम्बल वितरित किया गया। निरंजन उपाध्याय ने कहा कि समाज के समर्थवान लोगों को आगे आना चाहिये कि जो लोग आर्थिक कारणों से महाकुंभ का दर्शन नहीं कर पा रहे हैं उन्हें यह पुण्य अवसर उपलब्ध करायेंगे।

बड़ी संख्या में स्थानीय लोग रहे मौजूद

खिचड़ी सहभोज और कम्बल वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजय दूबे, रमन सिंह, राजेन्द्र तिवारी, वेद प्रकाश तिवारी, आशीष सिंह, सुभाष चौबे, विनोद सिंह, रामचन्द्र उपाध्याय, श्याम कुमार उपाध्याय, छोटू, विनोद त्रिपाठी के साथ ही क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *