सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र में पुरानी रजिश के चलते मारपीट: आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
कासगंज। कासगंज में दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प ने क्षेत्र में तनाव पैदा कर दिया है। बता दें कि सिकंदरपुर बेस्ट थाना क्षेत्र के गांव नकारा में एक भंडारे के दौरान दूसरे गांव चतुरी के कुछ लोगों ने उधम मचाना शुरू कर दिया।
उस दौरान जब स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें रोका तो उन्होंने गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस घटना में स्थानीय लोगों ने बचाव किया।
इसके बाद अगले दिन जब गांव के कुछ लोग बदायूं ट्रैक्टर लेने जा रहे थे। तो मनजीत, मुकेश और संजू ने रंजिश के चलते उन पर हमला किया। आरोपियों ने गंदी-गंदी गालियां देते हुए डंडों और लात-घूसों से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है