कासगंज। कासगंज जनपद मानपुर नगरिया के तालाब में क्षत-विक्षत हालत में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई। सूचना पर जिले की एसपी अंकित शर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं अज्ञात व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तो वहीं पुलिस मृतक शव की पहचान करने में जुट गई है।
वहीं जनपद के रेलवे रोड के रहने वाले अभिषेक की 22 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजन महिला को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सा को ने महिला को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि महिला ने फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या की है। वहीं सदर कोतवाली प्रभारी लोकेश भाटी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।