कासगंज में ट्रैक्टर की टक्कर से स्कूटी सवार छात्रा की मौत: ट्रैक्टर चालक मौके से हुआ फरार
अमित प्रताप सिंह
कासगंज
कासगंज। कासगंज के कमला हॉस्पिटल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिसमें ट्रैक्टर की टक्कर से एक स्कूटी सवार छात्रा की मौत हो गई। जबकि दूसरी छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। तो वहीं घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक दो छात्राएं स्कूटी पर सवार होकर स्कूल की छुट्टी के बाद घर जा रही थीं। तभी सोरो रोड स्थित कमला मेडिकल के पास पीछे से तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद एक छात्रा मौके पर ही गिर गई और ट्रैक्टर के नीचे आ गई, जबकि दूसरी छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई।
स्थानीय लोगों ने टक्कर की आवाज सुनकर दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे और घायल छात्राओं को देखा। घायल छात्रा छाया को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि 19 वर्षीय छात्रा शिवानी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। कासगंज कोतवाली प्रभारी लोकेश भारती ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। और ट्रैक्टर चालक की तलाश जारी है।