अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत: वाहन चालक मौके से हुआ फरार

अमित प्रताप सिंह
कासगंज

कासगंज। कासगंज के बरी बकवास गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान ग्राम नगला डबरुआ निवासी 35 वर्षीय संदीप पुत्र अजय पाल के रूप में हुई है। संदीप अपने घर से निकलकर किसी काम से बरी बकवास गांव गया था और वापस लौटते समय यह दुर्घटना घटी।

घटना के अनुसार, तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने संदीप की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे वह मोटरसाइकिल से उछलकर दूर जा गिरा। टक्कर इतनी भीषण थी कि उसकी आवाज सुनकर पास के खेतों में काम कर रहे लोग और राहगीर घटनास्थल की ओर दौड़े, लेकिन वाहन चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।

इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और रो-रोकर उनकी हालत खराब हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन चालक की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *