ग्राम-सभा का सार्वजनिक मार्ग अवरुद्ध, कानून के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां, SDM ने दिया आश्वासन

0
842f659c-8c4f-41a1-9e69-6c035e2b23c9

रिपोर्ट: अमित प्रताप सिंह
कासगंज

कासगंज। कासगंज जनपद के सिकंदरपुर वैश्य तहसील पटियाली के गांव बढ़ौला में सार्वजनिक मार्ग को अवरुद्ध करने का मामला फिर से सुर्खियों में आ गया है। न्यायालय और जिलाधिकारी के आदेशों के बावजूद, ग्रामवासियों को इस रास्ते का उपयोग करने में समस्याएं आ रही हैं।

DM के आदेश के बावजूद नहीं हटाया गया अतिक्रमण

बता दें कि गांव में इस रास्ते को खुलवाने के लिए कई प्रयास किए गए। जिनमें उपजिलाधिकारी पटियाली द्वारा 1993 में किए गए आदेशों के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया। ग्रामीणों के अनुसार, रक्षपाल सिंह के वारिसान को छोड़कर अन्य प्रतिवादी ने इस रास्ते पर अस्थाई निर्माण कर लिया है, जिससे ग्रामीण इस मार्ग का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं।

दबंगों द्वारा रास्ते की अड़चन, ग्रामीण न्याय से वंचित

तहसील पटियाली के गांव बढ़ौला में एक ही ब्राह्मण और एक मुस्लिम परिवार होने के बावजूद, दबंग लोग प्रधानों से मिलकर इस रास्ते को खुलवाने में अड़चन डाल रहे हैं। नतीजतन, कई ग्रामीण अपने घरों से पलायन कर गए हैं और जिन लोगों ने इस रास्ते को खुलवाने के लिए संघर्ष जारी रखा है, उन्हें निरंतर कठिनाइयां आ रही हैं।

न्यायालय के आदेशों की अनदेखी

यहां के रहने वाले ग्रामीणों का आरोप है कि न्यायालय के आदेशों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है और उन्हें न्याय प्राप्त नहीं हो पा रहा है। इस मामले में न्यायालय के आदेशों की कोई भी कार्यवाही नहीं हो रही है, जिससे ग्रामीण अब भी न्याय से वंचित हैं।

SDM में दिया आश्वासन

वहीं इस पूरे मामले को लेकर जीन्यूज हंट संवाददाता ने एसडीएम पटियाली प्रदीप विमल से बात की तो उन्होंने कहा पूरे मामले की जांच करने के बाद इसका निस्तारण किया जाएगा और पीड़ित पक्ष को न्याय मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *