समाजवादी पार्टी ने कासगंज में महापुरुषों के अपमान को लेकर प्रशासन को सौंपा ज्ञापन: कड़ी कार्रवाई रखी मांग

अमित प्रताप सिंह
कासगंज

कासगंज। समाजवादी पार्टी के सांसद देवेश कुमार शाक्य और राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी के नेतृत्व में सपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी के नाम संबोधित एक ज्ञापन एडीएम राकेश पटेल को सौंपा। यह ज्ञापन जनपद कासगंज में पिछड़े वर्ग के महापुरुषों के लगातार हो रहे अपमान को लेकर दिया गया।

महापुरुषों की मूर्तियों और बोर्ड के साथ दुर्व्यवहार

एडीएम को दिए ज्ञापन में जनपद कासगंज में दलित और पिछड़े वर्ग के महापुरुषों के अपमान की घटनाएं बढ़ रही हैं। विशेष रूप से ग्राम बोदर (तहसील सहावर) में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. अंबेडकर की मूर्ति के साथ चार बार जातिगत अपमान हो चुकी है। प्रशासन द्वारा पहले कोई ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने की वजह से इस बार भी इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं गांव देवरिया में अहिल्याबाई होलकर के सम्मान में लगे बोर्ड को अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया।

सपा ने की कड़ी निंदा और कार्रवाई की मांग

समाजवादी पार्टी ने इन घटनाओं की कड़ी निंदा करते हुए जिला प्रशासन से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। ज्ञापन में पार्टी के विधायक हसरतुल्लाह शेरवानी, सत्यवान सिंह शाक्य, विनोद बघेल, विधानसभा अध्यक्ष विशाल कश्यप, अभय प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य संजय यादव, प्रधान संतोष प्रधान, रविंद्र सिंह राम, प्रदेश सचिव सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *