कासगंज में अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा का अपमान: ग्रामीणों में रोष, जीन्यूज हंट ने उठाई आवाज
अमित प्रताप सिंह
कासगंज
कासगंज। कासगंज जनपद के थाना पटियाली के चौकी दरियागंज क्षेत्र के गांव देवरिया में कुछ अराजक तत्वों द्वारा राजमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा के बोर्ड पर कालिक पोतने और उसे तिरछा कर देने का मामला सामने आया है। इस घटना से गांव में बघेल समाज के लोगों में गहरा रोष व्याप्त है।
गांव में शांति भंग होने का खतरा
मामले को लेकर कुलदीप कुमार बघेल ने कहा कि इस कृत्य से राजमाता अहिल्याबाई होल्कर का अपमान हुआ है। उन्होंने कहा कि इससे गांव में शांति भंग हो सकती है। इसलिये उन्होंने पटियाली कोतवाली में एक शिकायती पत्र दिया है।
समाजवादी पार्टी ने की कार्रवाई की मांग
समाजवादी पार्टी के सांसद देवेश यादव और राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी ने भी इस मामले में जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। अधिकारियों ने मामला संज्ञान में लेकर थाना पटियाली में मुकदमा दर्ज किया है।
जीन्यूज हंट की खबर का असर
इस घटना की जांच के लिए थाना पटियाली ने दरियागंज चौकी प्रभारी पवन कुमार को जिम्मेदारी सौंपी। पवन कुमार ने गांव में पहुंचकर ग्रामीणों के बयान दर्ज किए और मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले को लेकर जीन्यूज हंट ने इस खबर को प्रमुखता से चलाई थी। जिसके बाद अधिकारियों ने इस गंभीरता से संज्ञान लिया है।