कासगंज में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की गश्त: क्षेत्रीय नागरिकों में राहत

0
29e207fe-6d3a-40c6-8780-841695921e38

अमित प्रताप सिंह कासगंज

कासगंज के पटियाली क्षेत्र में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती के नेतृत्व में रात को पुलिस की विशेष गश्त ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती के साथ पटियाली कोतवाली प्रभारी राधेश्याम और पुलिस टीम ने क्षेत्र में पैदल गश्त की।

गश्त के दौरान पुलिस ने अराजक तत्वों को सतर्क किया और क्षेत्र में किसी भी अप्रिय घटना की आशंका को नकारा है। इस दौरान संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई और उनकी तलाशी ली गई। लेकिन कोई अवैध वस्तु बरामद नहीं हुई। पुलिस ने रोड पर खड़े वाहनों के कागजात की भी जांच की।

पुलिस के इस सक्रिय कदम से क्षेत्रीय नागरिकों ने राहत की सांस ली और पुलिस की कार्यशैली की सराहना की। अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को निर्देश दिए कि समय-समय पर गश्त जारी रखी जाए ताकि अपराधी अपने मंसूबों में सफल न हो सकें और जनता में पुलिस के प्रति विश्वास कायम रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *