केजीएमयू के सेंटर फॉर एडवांस रिसर्च ने मनाया अपना पहला स्थापना दिवस

0
77862b3e-579a-4ef5-bc1d-5418cb45f2f7

लखनऊ। राजधानी के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर एडवांस रिसर्च ने मंगलवार को अपने पहले स्थापना दिवस का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के प्रसिद्ध कलाम सेंटर के कक्ष संख्या 215 में हुआ। जिसमें विश्वविद्यालय के फैकल्टी, छात्र और कर्मचारी उत्साहपूर्वक शामिल हुए।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण डॉ कौशिक मंडल का भाषण रहा, जिसमें उन्होंने डायग्नोस्टिक्स जेनेटिक डिसऑर्डर्स के प्रबंधन की आधारशिला पर अपने विचार रखे। डॉ कौशिक मंडल बताया कि कैसे सही निदान, स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और जटिल अनुवांशिक बीमारियों के प्रबंधन में अहम भूमिका निभाता है। तो वहीं समारोह का समापन डॉ नीतू निगम के धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ हुआ। इसके बाद सभी उपस्थित व्यक्तियों के लिए हाई टी का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो. विमला वेंकटेश की नेतृत्व वाली आयोजन टीम का अहम योगदान रहा, जिसमें डॉ शैलेंद्र के सक्सेना, डॉ. मीनाक्षी तिवारी, डॉ. नीतू निगम, डॉ. अशुतोष श्रीवास्तव, डॉ. सत्येंद्र के. सिंह, डॉ. बंदना चक्रवर्ती और डॉ. अंशु प्रिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस खास मौके पर केजीएमयू कुलपति प्रोफेसर सोनिया नित्यानंद के साथ डॉ. कौशिक मंडल, प्रोफेसर मेडिकल जेनेटिक्स, एसजीपीजीआईएमएस, लखनऊ, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके अलावा प्रो. अच्जीत कौर (प्रो. वाइस चांसलर, केजीएमयू), प्रो. अमिता जैन (डीन एकेडमिक्स, केजीएमयू), और प्रो. हरदीप सिंह मल्होत्रा (डीन रिसर्च, केजीएमयू) भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *