शाहजहांपुर । थाना पुवायां क्षेत्र के बनियान गांव में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई इस खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। यहां गांव के बाहर मंदिर के पास गन्ने के खेत में महिला का खून से लथपथ शव मिला है, हत्या क्यों और किसने की इस बात का पता अभी नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
बनिया गांव जहां शाम 7:00 बजे एक महिला की खून से लथपथ लाश गांव के बाहर मंदिर के पास खेत में मिली। 54 साल को महिला अनूपा देवी जलाने के लिए लकड़ी बीनने खेत में गई थी। जब महिला घर नहीं लौटी तो मंदिर में पुजारी का काम करने वाले उनके पति राम प्रकाश जब खेत की तरफ पहुंचे तो वहां एक महिला की लाश पड़ी देखी। नजदीक जाने पर उसकी पत्नी खून से लत- पथ पड़ी हुई थी। उसके सर पर गोली का निशान दिखाई दे रहा था। महिला की लाश मिलने की खबर से पूरे गांव में सनसनी फैल गई, सूचना के बाद मौके पर फॉरेंसिक की टीम और थाने की पुलिस पहुंची।
फॉरेंसिक की टीम ने मौके से सुबूत इकट्ठा किए हैं।महिला की हत्या किसने और क्यों की है यह अभी तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में ले लिया है।पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि तहरीर के आधार पर इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट धर्मेंद्र कुमार शर्मा