केपी सिंह मेमोरियल इंस्टिट्यूट में आयुष्मान योजना की शुरुआत: आयुष्मान कार्ड के तहत मिलेगा मुफ्त इलाज
![af14221a-e367-483c-bd8d-563460244a39](https://gnewshunt.com/wp-content/uploads/2025/01/af14221a-e367-483c-bd8d-563460244a39.jpg)
दिनेश शुक्ल
सीतापुर/लहरपुर। केपी सिंह मेमोरियल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फॉर्मेसी ने आयुष्मान भारत योजना के तहत जनहित के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है। इस योजना के अंतर्गत सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को अब 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी। संस्थान के चेयरमैन सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि उनका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कम आय वर्ग के लोग भी अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकें।
विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध: एसपी सिंह
संस्थान के चेयरमैन सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय ग्रामीणों को मेडिकल सेवाओं के लिए लखनऊ तक यात्रा करने की आवश्यकता नहीं होगी। क्योंकि अब इस संस्थान में विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि इमरजेंसी स्थितियों में मरीजों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। उन्होंने बताया कि एम्स के डॉक्टरों की सलाह से चिकित्सा सुविधाएं दी जा रही हैं। जिससे लोग सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा करने के बजाय अब स्थानीय स्तर पर ही इलाज प्राप्त कर सकते हैं।
योजना के लाभ उठाने की अपील
केपी सिंह इंस्टिट्यूट द्वारा इस योजना की शुरुआत पर क्षेत्र के प्रबुद्ध सामाजिक और व्यापारिक प्रतिष्ठित लोगों ने हर्ष व्यक्त किया और इस योजना के लाभ उठाने की अपील की। आयुष्मान योजना की शुरुआत से क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।