लखनऊ। प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख द्वारा गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर सिक्ख समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ आगामी 26 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास पर मनाये जाने वाले साहिबजादा दिवस की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। कृषि राज्य मंत्री ने बताया कि साहिबजादा दिवस की तैयारी को लेकर प्रतिनिधियों के साथ कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर चर्चा की गई।
कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि सिक्खों के 10 वें गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादे बाबा फतेह सिंह और जोरावर सिंह की शहादत के सम्मान में प्रतिवर्ष 26 दिसंबर को साहिबजादा दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि साहिबजादा दिवस का यह कार्यक्रम प्रदेश भर में मनाया जाएगा।
इस अवसर पर सूचना निदेशक शिशिर सिंह, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य परवेंदर सिंह, गुरुद्वारा आलमबाग के प्रधान निर्मल सिंह, सुरेंद्र सिंह बक्शी, दिलप्रीत सिंह तथा लखविंदर सिंह सहित सिख समुदाय के अनेक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।