लहरपुर के तालगांव में पात्र लाभार्थियों के आवास काटने का आरोप: पीड़ितों ने खण्ड विकास अधिकारी से लगाई गुहार
सीतापुर। सीतापुर के लहरपुर तहसील के विकास खण्ड परसेण्डी की ग्राम पंचायत तालगांव में पात्र लाभार्थियों के आवास काटे जाने के मामले में 15 लोगों ने खण्ड विकास अधिकारी परसेण्डी, धनन्जय सिंह को शपथ पत्र देकर न्याय की मांग की है। शपथ पत्र में आरोप है कि ग्राम पंचायत के सचिव श्रवण कुमार ने बिना किसी जांच के ही अपने कार्यालय से इन लाभार्थियों को अपात्र घोषित कर दिया। इन सभी लाभार्थियों में से अधिकांश विधवा या विकलांग हैं और उनका नाम पहले सचिव द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना में फीड किया गया था।
लाभार्थियों का क्या है कहना
लाभार्थियों ने बताया कि न तो कोई अधिकारी उनके घर पर जांच के लिए आया और न ही उन्हें इस निर्णय की सूचना दी गई। सरोजनी पत्नी स्व. राम प्रताप, शिव देवी पत्नी गोर्वधन और अन्य ने बताया कि ब्लॉक कार्यालय में जाकर उन्हें बताया गया कि उनका नाम अपात्र कर दिया गया है।
क्या कहना है जिम्मेदारों का
इस मामले में आरोपित सचिव श्रवण कुमार पर कुल 15 लोगों ने आरोप लगाए हैं जिनमें से कई लोगों के नाम जैसे बाँकेलाल पुत्र गौरीशंकर, कमलेन्दर सिंह पुत्र देशराज सिंह, और अन्य शामिल हैं। खण्ड विकास अधिकारी धनन्जय सिंह ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इन सभी लोगों के शपथ पत्र प्राप्त हुए हैं। इस पर एक टीम गठित की जाएगी और पुनः जांच की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी पात्र व्यक्ति को अपात्र नहीं किया जाएगा।