February 5, 2025

लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में दर्शकों को घूमने के लिए मिला 5 नया बैट्री वाहन

0
b75958d7-3d11-4483-8f27-dfb2efb7ba85

लखनऊ। राजधानी के नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में नव वर्ष के उपलक्ष्य में दर्शकों को 5 नई बैट्री वाहनों का तोहफा दिया गया। इस मौके पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं उत्तर प्रदेश विभागाध्यक्ष सुनील चौधरी ने 5 नई बैट्री वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं विभागाध्यक्ष ने कहा कि यह बैट्री वाहन प्राणि उद्यान का भ्रमण करने आने वाले वृद्ध दर्शकों, बच्चों एवं चलने में असमर्थ व्यक्तियों के लिए उपयोगी सिद्ध होंगे और 5 नये बैट्री वाहनों के लिए प्राणि उद्यान की निदेशिका की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।

इस खास मौके पर नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान के तमाम अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *