लखनऊ मेट्रो के मुंशिपुलिया और चारबाग मेट्रो स्टेशन पर पुस्तक मेला का आयोजन
लखनऊ। लखनऊ मेट्रो पुस्तक प्रेमियों की सुविधा के लिए मेट्रो स्टेशनों पर ही समय-समय पर पुस्तक मेले का आयोजन करती आई है। लखनऊ मेट्रो के मुंशीपुलिया मेट्रो स्टेशन पर बुकफलिक्स बुक फेयर की तरफ से पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है जो 10 मार्च तक चलेगा। वहीं चरबाग मेट्रो स्टेशन पर लिटरेरी लाउंज बुक फेयर द्वारा पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है जो 8 मार्च तक जारी रहेगा।
लखनऊ मेट्रो इससे पहले भी कई पुस्तक मेलों का आयोजन कर चुकी है जिससे मेट्रो यात्रियों को यात्रा के साथ-साथ किताबों से जुड़ने का मौका मिल सके। यहां मौजूद बुक स्टोर्स में आत्मजीवनी, इतिहास, काल्पनिक-गैर काल्पनिक, विज्ञान एवं तकनीकी, कला एवं संस्कृति के साथ-साथ बच्चों एवं युवाओं के लिए ढेरों रोचक पुस्तकें उपलब्ध हैं।