लखनऊ मेट्रो ने 29 दिव्यांगजनों की मेट्रो ट्रेन यात्रा का किया आयोजन

0
247790098_172864281700976_1789210222081823415_n

लखनऊ। लखनऊ मेट्रो ने 29 मानसिक रूप से अक्षम दिव्यांगजनों की मेट्रो ट्रेन यात्रा का आयोजन किया। यह यात्रा लखनऊ मेट्रो और समृद्धि फाउंडेशन की सचिव सह केंद्र समन्वयक डॉ. स्वाति के तत्वावधान में आयोजित की गई। मेट्रो ट्रेन यात्रा बादशाह नगर से शुरू हुई और हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर समाप्त हुई।

क्रिसमस जैसे त्योहार के नजदीक आने पर लखनऊ मेट्रो ने इस अवसर को ध्यान में रखते हुए दिव्यांगजनों के लिए ट्रेन यात्रा का आयोजन किया। इससे पहले भी लखनऊ मेट्रो इन दिव्यांग बच्चों के लिए मेट्रो ट्रेन यात्रा का आयोजन करती रही है। डॉ. स्वाति ने लखनऊ मेट्रो का आभार व्यक्त किया और दिव्यांगजनों के लिए लखनऊ मेट्रो द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की सराहना की।

इस अवसर पर यूपीएमआरसी के एमडी सुशील कुमार ने कहा कि समाज के हर वर्ग की सेवा करना यूपीएमआरसी की सामाजिक जिम्मेदारी है। हम दिव्यांगजनों के लिए मेट्रो ट्रेन की सवारी का आयोजन करते रहते हैं। लखनऊ, आगरा और कानपुर के मेट्रो स्टेशनों पर दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों की सहायता के लिए हमने विशेष व्यवस्था की है। हम अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *