लुई ब्रेल दिवस पर कमिश्नर डॉ जैकब ने दिव्यांग बच्चों को बांटी चॉकलेट और मिठाई: व्यवस्थाओं का जाना-हाल

0
b34f834e-c1a2-4dda-9c83-27829317070e

लखनऊ। राजधानी में दृष्टबाधितों के लिए ब्रेल लिपि का आविष्कार करने वाले लुई ब्रेल के जन्मदिवस पर मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने दिव्यांगों के लिए संचालित स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालिका एवं बालक इंटर कॉलेज, मोहान रोड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कमिश्नर डॉ जैकब ने स्पर्श बालिका में लुई ब्रेल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। तो वहीं दृष्टिदिव्यांग बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। जिसके बाद उन्होंने विद्यालय का निरीक्षण कर बेल पुस्तकालय, संगीत कक्ष, कम्प्यूटर लैब सहित भोजनहॉल की व्यवस्था का निरीक्षण किया। और सभी दिव्यांग बच्चों को चाकलेट एवं मिठाई का वितरण भी किया।

कमिश्नर ने दिव्यांग छात्र-छात्राओं के साथ किया संवाद

इस दौरान मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित लखनऊ के अन्य विद्यालयों यथा ममता मानसिक मंदित विद्यालय, संकेत मूक-बधिर विद्यालय, मोहान रोड का भी निरीक्षण किया। और दिव्यांग बच्चों को 5 ट्राईसाईकिल, 5 ब्रेल किट्स एवं 5 श्रवणबाधित यंत्र का भी वितरण करने के साथ दिव्यांग छात्र-छात्राओं के साथ संवाद स्थापित किया।

डॉ जैकब ने दिव्यांग बच्चों को किया संबोधित

मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने दिव्यांग बच्चों को संबोधित करते हुए प्रेरित किया कि वर्तमान में कोई व्यक्ति अपनी सोच के साथ दिव्यांग होता है पर आप लोग शारीरिक दिव्यांग होने के बाद भी हर क्षेत्र में अग्रणी हो रहे है। आज कई दृष्टिबाधित छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *