माघ मेला रामनगरिया में सुरक्षा के कड़े इंतजाम: अराजकतत्वों पर पुलिस फोर्स की कड़ी नजर
फर्रुखाबाद। माघ मेला रामनगरिया में तंबुओं का शहर सज गया है, जहां अर्ध कुंभ जैसा माहौल बन गया है। पुलिस प्रशासन ने इस मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए हैं। ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
गंगा स्नान के दौरान चोरी की घटनाओं पर कड़ी नजर
गंगा स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं के कपड़े और पैसे चोरी करने की घटनाएं पहले हो चुकी हैं। ऐसे अराजकतत्वों पर नजर रखने के लिए गंगा घाटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा पुलिस ने घाटों पर सादा कपड़े पहने हुए कर्मियों को तैनात किया है जो संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखेंगे।
सुरक्षा के लिए बनाए गए विशेष इंतजाम
पुलिस अधीक्षक अलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मेले में सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। माघ मेला क्षेत्र में मेला थाना और 9 पुलिस चौकियां स्थापित की गई हैं। गंगा घाटों के पास वॉच टावर भी बनाए गए हैं, जहां सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी। पुलिसकर्मी वायरलैस, अत्याधुनिक हथियार, दूरबीन और ट्रेगन लाइट्स से लैस होंगे।
सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों की संख्या
मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए 1 अपर पुलिस अधीक्षक, 2 सीओ, 15 दरोगा, 2 कोतवाली प्रभारी, 25 हैड कांस्टेबल, 40 ट्रैफिक पुलिस जवान, 200 सिपाही, 4 घुड़सवार, 2 कम्पनी पीएसी, 1 फ्लड कम्पनी, 40 महिला सिपाही और 4 यातायात प्रभारी तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही महिला हेल्प डेस्क और खोया-पाया शिविर भी स्थापित किए गए हैं।
बम डिस्पोजल टीम भी तैनात
सुरक्षा के मद्देनजर मेले में बम डिस्पोजल टीम को भी तैनात किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की सुरक्षा स्थिति को तुरंत संभाला जा सके। इस प्रकार माघ मेला रामनगरिया में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने हर प्रकार के इंतजाम किए हैं।